ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादलहरिया बाइक से छह लोग गंभीर रूप से घायल

लहरिया बाइक से छह लोग गंभीर रूप से घायल

टुंडी में लहरिया बाइक से हुई सड़क दुघर्टना में छह लोग घायल हो गए। पांच लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है, जबकि दो घायल निजी अस्पताल में भर्ती हैं। शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी लहरिया स्टाइल...

लहरिया बाइक से छह लोग गंभीर रूप से घायल
Center,DhanbadFri, 02 Jun 2017 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

टुंडी में लहरिया बाइक से हुई सड़क दुघर्टना में छह लोग घायल हो गए। पांच लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है, जबकि दो घायल निजी अस्पताल में भर्ती हैं। शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी लहरिया स्टाइल में बाइक चलाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। घायलों ने बताया कि एक पल्सर पर तीन युवा बैठे थे और बिना होश के खतरनाक तरीके से बाइक चला रहे थे। इसी बीच संग्रामडीह टुंडी के पास पल्सर बाइक ने मोपेड में सवार तीन लोगों को जा मारा। घायलों में असरूद्दीन, इस्लाम अंसारी, जाकिर हुसैन, राहुल कुमार, अकाश चंद्रा और आशिष डे शामिल हैं। इनमें से आकाश और आशीष का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। ...और मार ही दिया धक्का :कोटालडीह निवासी इस्लाम अंसारी ने बताया कि वे मोपेड चला रहे थे। मोपेड में तीन लोग सवार थे, सभी टुंडी की ओर जा रहे थे। सामने से एक पल्सर आ रहा था, बाइक का चालक पूरी स्पीड में था और लहरिया स्टाइल से बाइक चला रहा था। इस्लाम अंसारी ने बाइक चलाने की स्थिति को देख तुरंत अपनी मोपेड सड़क से नीचे उतारने लगा, इसी बीच बाइक ने सड़क किनारे जाकर मोपेड पर जोरदार धक्का मारा। इसके बाद तीनों मोपेड सवार के सिर पर चोट लगी और तीनों क पैर टूट गए। वहीं पल्सर सवार राहुल डे के सिर पर गंभीर चोटें आयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें