ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजंगली ओल खाने से एक ही परिवार के छह लोग बेहोश

जंगली ओल खाने से एक ही परिवार के छह लोग बेहोश

जंगली ओल खाने से मंगलवार को एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। सभी बेहोश हो गए। बलियापुर के शीतलपुर गांव में यह घटना मंगलवार की दोपहर को...

जंगली ओल खाने से मंगलवार को एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। सभी बेहोश हो गए। बलियापुर के शीतलपुर गांव में यह घटना मंगलवार की दोपहर को...
1/ 3जंगली ओल खाने से मंगलवार को एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। सभी बेहोश हो गए। बलियापुर के शीतलपुर गांव में यह घटना मंगलवार की दोपहर को...
जंगली ओल खाने से मंगलवार को एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। सभी बेहोश हो गए। बलियापुर के शीतलपुर गांव में यह घटना मंगलवार की दोपहर को...
2/ 3जंगली ओल खाने से मंगलवार को एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। सभी बेहोश हो गए। बलियापुर के शीतलपुर गांव में यह घटना मंगलवार की दोपहर को...
जंगली ओल खाने से मंगलवार को एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। सभी बेहोश हो गए। बलियापुर के शीतलपुर गांव में यह घटना मंगलवार की दोपहर को...
3/ 3जंगली ओल खाने से मंगलवार को एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। सभी बेहोश हो गए। बलियापुर के शीतलपुर गांव में यह घटना मंगलवार की दोपहर को...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 10 Aug 2022 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

बलियापुर (धनबाद) प्रतिनिधि

जंगली ओल खाने से मंगलवार को एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। सभी बेहोश हो गए। बलियापुर के शीतलपुर गांव में यह घटना मंगलवार की दोपहर को हुई। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद सभी को एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। यहां इलाज के बाद सबकी स्थिति में सुधार है। डॉक्टरों के अनुसार सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं।

घटना के बारे में बताया जाता है कि घर में जंगल से ओल लाया गया था। सुबह उसकी सब्जी बनी और घर के सभी सदस्यों ने उसे खाया। खाना खाने के बाद एक-एक कर सभी बेहोश होने लगे। कुछ को उल्टी होने लगी। उन्हें पेट दर्द की भी परेशानी हो रही थी। तबीयत बिगड़ने के बाद रामदेव मुर्मू (28), आदित्य मुर्मू (12), सादमुनी देवी (38), राजीव मरांडी (12), अजय मरांडी (35) और द्रोपदी देवी (33) को इलाज के लिए बलियापुर सीएचसी में ले जाया गया। वहां उनका इलाज शुरू किया गया। तबीयत में सुधार नहीं होता देख सभी को सीएचसी से एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में सभी को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी स्थिति में सुधार है। सभी को होश आ चुका है। डॉक्टर उनकी स्थिति खतरे से बाहर बता रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें