सरायढेला जगजीवन नगर स्थित ओल्ड डॉक्टर्स कॉलोनी विकास नगर निवासी ठेकेदार अजीत कुमार पांडेय के घर चोरों ने धावा बोल कर करीब छह लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। पांडेय ने मामले की शिकायत सरायढेला थाने में की है। उनके खाली घर का ताला तोड़ कर चोर घर में दाखिल हुए और कमरों के आलमीरा को तोड़ कर नकद और गहने चोर ले गए।
उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 21 सितंबर को वह अपने परिजनों के साथ अपने पैतृक घर जहानाबाद गए थे। 23 सितंबर को जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। लोहे के अलमीरा को तोड़ कर लॉकर में रखा 35 हजार रुपए नकद के अलावा सोने-चांदी के आभूषण, कांसा और पीतल का बर्तन सहित अन्य सामान चोर ले गए।
क्या-क्या ले गए चोर
सोने की चेन, सोने की कानबाली छह, हाथ मोती का सेट दो, कुंदन का पूरा सेट एक, मोती का पूरा सेट, कैमरा बड़ा और छोटा छह, चांदी की पायल छह सेट, हाथ की घड़ी चार, चांदी के बर्तन सभी सामान की कुल कीमत करीब छह लाख रुपए
घर के सीसीटीवी में नहीं आया फुटेज
ठेकेदार अजीत पांडेय ने सुरक्षा के लिए घर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया था। लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो पता चला कि पिछले सप्ताह से कैमरा काम नहीं कर रहा था। माना जा रहा है कि चोर भली-भांति जानते थे कि घर पर कोई नहीं है। इसलिए पूरी तसल्ली से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मान रही है कि 22 सितंबर की रात ही घटना को अंजाम दिया गया होगा।