SIT Cracks Down on Prince Khan s Gang in Dhanbad - Five Arrested प्रिंस खान के पांच गुर्गों को पुलिस ने दबोचा, छापेमारी जारी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSIT Cracks Down on Prince Khan s Gang in Dhanbad - Five Arrested

प्रिंस खान के पांच गुर्गों को पुलिस ने दबोचा, छापेमारी जारी

धनबाद में एसआईटी ने कुख्यात प्रिंस खान के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनकी धर-पकड़ के बाद कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान रंगदारी और हत्या के मामलों का खुलासा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 02:53 AM
share Share
Follow Us on
प्रिंस खान के पांच गुर्गों को पुलिस ने दबोचा, छापेमारी जारी

धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के पांच गुर्गों पर एसआईटी ने शिकंजा कसा है। पांचों को दबोचने के बाद एसआईटी झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पांचों को पलामू, हजारीबाग और बेरमो बोकारो थर्मल इलाके से पकड़ा गया है। राजगंज थाना में रखकर आरोपियों से बुधवार को रातभर पूछताछ की गई।

धनबाद पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हाल के दिनों में प्रिंस खान अपने गुर्गे कथित मेजर के नाम पर धनबाद के कई लोगों को लगातार रंगदारी के लिए धमकियां दे रहा था। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने प्रिंस खान गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी को पकड़े गए लड़कों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की कई टीमें छापेमारी करने के लिए दूसरे राज्यों में भी गई हैं। प्रिंस के गुर्गों से कई थानेदार व वरीय पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

---

गिरफ्तार आरोपी के पास से मिला एक लाख रुपए

एसआईटी ने बोकारो थर्मल के बरवाबेड़ा रेलवे लाइन के किनारे स्थित मल्लाह टोला से बिट्टू निषाद को दबोचा। उसके पास से एक लाख रुपए जब्त करने की चर्चा है। बोकारो थर्मल के किसी रोहित निषाद ने बिट्टू को हीरालाल निषाद ऊर्फ कोका मल्लाह के पुत्र विकास निषाद के घर में छिपाया था। पुलिस रोहित की तलाश कर रहा है। बिट्टू ने ही दो दिसंबर को तेतुलमारी गया पुल के पास चल रहे रेलवे के निर्माण कार्य स्थल पर फायरिंग कर ठेकेदार को प्रिंस के नाम पर धमकाया था। उसी की निशानेदही पर एसआईटी ने पलामू में छापेमारी की।

---

इन मामलों का होगा उद्भेदन

बताया जा रहा है कि एक अक्तूबर को असर्फी अस्पताल के पास पांडरपाला के न्यू इस्लामपुर में रहनेवाले जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या में इन्हीं लड़कों की भूमिका थी। बरवाअड्डा के कुर्मीडीह मोड़ के पास जमीन कारोबारी चेतन साव उर्फ चेतन महतो पर हुई फायरिंग, सिंदरी माशर्लिंग के अंडरपास के निकट रेल लाइन किनारे नाला निर्माण कर रही कंपनी के मुंशी प्रमोद सिन्हा पर हुई फायरिंग के अलावा धनबाद के लोगों को रंगदारी के लिए धमकी देने के मामलों का खुलासा संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।