ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना सिरसा क्लब धनबाद

नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना सिरसा क्लब धनबाद

भौंरा प्रतिनिधि भौंरा प्रतिनिधि भौरा रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राजकुमार सोरेन मेमोरियल नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच...

नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना सिरसा क्लब धनबाद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 01 Nov 2023 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

भौंरा प्रतिनिधि। रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राजकुमार सोरेन मेमोरियल नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को सिरसा क्लब धनबाद व संजय क्लब सिंदरी के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। टाई ब्रेकर में सिरसा क्लब धनबाद ने संजय क्लब सिंदरी को 5-3 से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। मैच के रेफरी युधिष्ठिर महतो थे। मुख्य अतिथि भौंरा ओपी के सअनि मनोज यादव ने विजेता व उप विजेता टीम को कप व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन मौसम महांति ने किया। मौके पर अशोक महतो, शिवप्रकाश सिंह, निमाई महतो, लालबाबू उर्फ जगीरा, कमल मुर्मू, गोपाल सोरेन, हरेंद्र यादव, कृष्णा सोरेन, योगेंद्र महतो, सुमित यादव, सरोज शर्मा, मुख्तार अंसारी, संजय कुमार, अजय प्रमाणिक ,महेंद्र यादव, लालेश्वर यादव, शेख अमजद अली, दुर्गेश महतो,प्रेम कुमार,राजा सोरेन आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें