19 से रुद्र महायज्ञ को लेकर ध्वजारोपण
पुटकी के धोबनी धंडावर में 19 फरवरी से श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ का आयोजन होगा। महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से होगी और 20 से 22 फरवरी तक प्रवचन, 23 से 26 फरवरी तक जागरण का कार्यक्रम होगा। 27 फरवरी को...

पुटकी, प्रतिनिधि । पुटकी मुनीडीह मार्ग पर स्थित धोबनी धंडावर के प्रांगण में 19 फरवरी से शुरू होने वाली श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ को लेकर ध्वजारोपण किया गया। नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 19 फरवरी को कलश यात्रा के साथ होगी। 20 से 22 को प्रवचन, 23 से 26 तक जागरण का आयोजन होगा। भजन क्रमशः हेमंत दुबे, अर्चना गोस्वामी, स्नेहा सरगम व पंकज दुबे प्रस्तुत करेंगे। 27 फरवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा। यज्ञ संचालन को लेकर समिति के अध्यक्ष विनोद प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह चौधरी, सचिव गौतम सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र रवानी, रमेश सिंह चौधरी, विश्वजीत चंद्रवंशी, इंद्रजीत महतो, कपिल महतो, मिथिलेश चौधरी, लखन कालिंदी, गौतम पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।