राम मंदिर से 29 को निकलेगी श्री दादीजी की ध्वजा कलशयात्रा
धनबाद में श्री दादीजी की ध्वजा कलश यात्रा 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह आयोजन श्री नारायणी परिवार झरिया द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रात: आठ बजे होगा और इसमें दादीजी की मेहंदी एवं...

धनबाद, वरीय संवाददाता श्री दादीजी की ध्वजा कलशयात्रा 29 दिसंबर को निकलेगी। श्री नारायणी परिवार झरिया की ओर से यह आयोजन किया गया है। आयोजकों ने बताया कि यह नौवां वार्षिकोत्सव व चरण पादुका महोत्सव है। दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को प्रात: आठ बजे दादीजी की ध्वजा कलश यात्रा से होगी।
कलशयात्रा जोड़ाफाटक स्थित श्रीराम मंदिर से शुरू होकर धनसार मोड़ स्थित सिद्धि विनायक तक पहुंचेगी। इसके बाद दादीजी की मेहंदी एवं गजरा उत्सव मनाया जाएगा। दोपहर तीन बजे से भजन संध्या होगी। अगले दिन सोमवार को प्रात: नौ बजे से श्री दादी सेना का चरण पादुका महोत्सव होगा। दोपहर दो बजे मंगलपाठ कोलकाता से आए देविका बाजेरिया करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।