आईआईटी धनबाद पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्य, हुआ स्वागत
धनबाद में शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने आईआईटी आईएसएम धनबाद का दौरा किया। उन्होंने दुर्गापूजा के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का आमंत्रण स्वीकार...

धनबाद, मुख्य संवाददाता पुरी पीठ के शंकराचार्य जगदगुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज सोमवार को आईआईटी आईएसएम धनबाद पहुंचे। आईआईटी धनबाद पहुंचने पर कैंपस में उनका स्वागत किया गया। वे आईआईटी धनबाद के विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आईआईटी धनबाद में इस बार दुर्गापूजा का शताब्दी वर्ष है। दुर्गापूजा कमेटी ने उन्हें आमंत्रित किया है। शंकराचार्य आसनसोल आए हुए थे। आईआईटी धनबाद का आमंत्रण स्वीकार कर वे सोमवार की शाम को कैंपस पहुंचे। बताते चलें कि शंकराचार्य गोवर्धन मठ के पीठाधीश्वर हैं। सोमवार को ही दुर्गापूजा पंडाल में आयोजित पूजा में छोटे स्वामी शामिल हुए। शंकराचार्य मंगलवार को जिज्ञासा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गेस्ट हाउस में ही आयोजित इस कार्यक्रम में चिह्नित व्यक्ति ही शामिल हो पाएंगे। बिना आमंत्रण वाले व्यक्ति को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। उसके बाद शाम में पांच बजे पेनमेन हॉल में कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। गेस्ट हाउस को सजाया गया है। मौके पर निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार, डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह, वरीय सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर समेत अन्य शिक्षक व कर्मी के साथ-साथ कई महिलाएं भी उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




