ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादगंभीर रूप से बीमार बच्चों का पीएमसीएच में हो सकेगा इलाज

गंभीर रूप से बीमार बच्चों का पीएमसीएच में हो सकेगा इलाज

गंभीर रूप से बीमार बच्चों को इलाज के लिए अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना होगा। पीएमसीएच में ही उनका बेहतर इलाज...

गंभीर रूप से बीमार बच्चों का पीएमसीएच में हो सकेगा इलाज
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 18 Feb 2019 02:27 AM
ऐप पर पढ़ें

गंभीर रूप से बीमार बच्चों को इलाज के लिए अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना होगा। पीएमसीएच में ही उनका बेहतर इलाज होगा। अस्पताल के एनआईसीयू और पीआईसीयू (निकू-पीकू) वार्ड को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन वार्डों में लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) से लेकर कई तरह के लेटेस्ट उपकरण लगाए जाने हैं। सात-सात बेड के इन वार्डों में उपकरण लगाने के लिए एक चरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ मशीनें रह गई थीं, जिसके लिए प्रबंधन दोबारा टेंडर करने की कवायद शुरू कर चुका है।

बता दें कि पीएमसीएच के निकू और पीकू वार्ड में वेंटिलेटर मशीन समेत अन्य उपकरणों की कमी पर एमसीआई ने आपत्ति जताई थी। अलग-अलग कारणों से कमियां दूर नहीं हो पा रही थीं। लंबी जद्दोजहद के बाद पीएमसीएच प्रबंधन कमियों को दूर करने की दिशा में ठोस कार्रवाई कर सका है। अधिकारियों की मानें तो वेंटिलेटर समेत अन्य उपकरणों की आपूर्ति के लिए जल्द आदेश जारी कर दिया जाएगा। कुछ उपकरण शेष रह गए हैं, जिसके लिए नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें