ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसीनियर डीसीएम अखिलेश बने पटना यूआईडीएआई डायरेक्टर

सीनियर डीसीएम अखिलेश बने पटना यूआईडीएआई डायरेक्टर

धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई)...

सीनियर डीसीएम अखिलेश बने पटना यूआईडीएआई डायरेक्टर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 12 Jul 2022 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। अखिलेश को यूआईडीएआई पटना कैंप ऑफिस का डायरेक्टर बनाया गया है।

सोमवार देर शाम इस संबंध में रेलवे बोर्ड से आदेश जारी किया गया। फिलहाल धनबाद मंडल में नए सीनियर डीसीएम के रूप में किसी अधिकारी की पोस्टिंग नहीं हुई है। लिहाजा नए सीनियर डीसीएम की पोस्टिंग तक अखिलेश कुमार पांडेय धनबाद में बने रहेंगे। अखिलेश पांडेय 2018 बैच के इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज (आईआरटीएस) अधिकारी हैं। 15 जुलाई 2019 को अखिलेश ने धनबाद के तत्कालीन सीनियर डीसीएम व वर्तमान में धनबाद के एडीआरएम आशीष कुमार झा से पदभार ग्रहण किया था। धनबाद में नए सीनियर डीसीएम की दौड़ में पूर्व मध्य रेलवे के तीन-चार आईआरटीएस अधिकारियों का नाम शामिल है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें