ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसंक्रमित दो युवकों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव

संक्रमित दो युवकों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव

कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती निरसा के दुमदुमी और गोमो निवासी कोरोना संक्रमित दोनों युवकों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई...

संक्रमित दो युवकों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 26 May 2020 02:46 AM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती निरसा के दुमदुमी और गोमो निवासी कोरोना संक्रमित दोनों युवकों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। यानी दोनों युवक कोरोना संक्रमण मुक्त हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास के अनुसार उपायुक्त के निर्देशानुसार इन दोनों को कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

बता दें कि गोमो निवासी युवक मुंबई से लौटा था और दुमदुमी निवासी युवक सूरत से वापस आया है। स्वाब जांच में दोनों युवक पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद दोनों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद शनिवार को दोनों की दूसरी जांच करवाई गई थी। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसकी पुष्टि के लिए दोबारा दोनों का स्वाब लिया गया और उसकी जांच कराई गई। दोनों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें