दुष्कर्म के आरोपी की तलाश जारी
धनबाद में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी अजीत डोम की तलाश जारी है। दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई है। पीड़ित के परिजन गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पीड़िता की मां ने आरोपी के...

धनबाद, मुख्य संवाददाता जगजीवन नगर हनुमान नगर में दिव्यांग युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी अजीत डोम की तलाश जारी है। दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। पीड़ित के परिजन लगातार अजीत की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी केंद्रीय अस्पताल में सफाईकर्मी है, उसे सस्पेंड किया जाना चाहिए। पीड़िता की मां ने बताया कि अजीत डोम के कृत के कारण उसके एक रिश्तेदार को भी आत्महत्या करनी पड़ी थी। वह अपने रिश्तेदार की पत्नी को भी अपने साथ रखता था। मां ने अजीत डोम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शीघ्र पुलिस उसकी गिरफ्तारी करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।