धनबाद, मुख्य संवाददाता
सुलेशन, इंक रिमूवर और ह्वाईटनर जैसे नशा का सामान बेचने वालों के खिलाफ सोमवार को बैंक मोड़ पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने भूली मोड़ इलाके से तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया है। उनकी दुकानों से भारी मात्रा में सुलेशन और गुटका आदि जब्त किया गया।
बैंक मोड़ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि सिटी स्कूल के पास रहने वाले नीरज कुमार को पुलिस ने नशे का सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भूली मोड़ स्थित उसकी दुकान से पुलिस ने 100 से अधिक सुलेशन बरामद किया है। वहीं सरोज देवी और विनोद प्रसाद की दुकानों से भी 30 सुलेशन जब्त किया गया है। दिनभर इन दुकानों के आसपास नशेड़ी बच्चों का जमावड़ा लगा रहता था। इस क्षेत्र के कई युवक भी सुलेशन का नशा करते हैं। नशे के लिए बच्चे और युवक अपराध भी करते हैं। पुलिस को लगातार इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं।