द्वारिका मेमोरियल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी
धनबाद में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक राज सिन्हा और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया। छात्रों ने किसानों की समस्याओं पर...

धनबाद। द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी बिशुनपुर में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त (बिक्री कर) शामिक कुमार, आईआईटी आईएसएम के प्राध्यापक डॉ पीके सिंह, निदेशक डॉ उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य मदन कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया। विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने मॉडल पेश किए। किसानों की समस्याओं पर आधारित प्रोजेक्ट किसान मित्र, बोरवेल रेस्क्यू रोबोट, रेलवे स्टेशन प्रोटेक्शन सिस्टम, लाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम, ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम व सोलर एनर्जी सिस्टम के मॉडल बनाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।