ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमधुलिका में पकड़ी गयी स्कूली छात्रा ने खाया जहर

मधुलिका में पकड़ी गयी स्कूली छात्रा ने खाया जहर

बरटांड़ स्थित होटल मधुलिका इन में ब्वायफ्रेंड के साथ पकड़ी गई 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। छात्रा ने मंगलवार की सुबह यह कदम उठाया। घरवालों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया।...

मधुलिका में पकड़ी गयी स्कूली छात्रा ने खाया जहर
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 31 Jan 2018 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

बरटांड़ स्थित होटल मधुलिका इन में ब्वायफ्रेंड के साथ पकड़ी गई 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। छात्रा ने मंगलवार की सुबह यह कदम उठाया। घरवालों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना सरायढेला थाने को दी है। गुप्त सूचना पर सोमवार की सुबह छापेमारी कर पुलिस ने छात्रा को होटल मधुलिका इन के एक कमरे में पुराना बाजार के कपड़ा व्यवसायी रौनक कुमार के साथ पकड़ा था। दूसरे कमरे से वर्णपुर आसनसोल का अंशु केजेरिया और कतरास की एक सीए की छात्रा पकड़ी गई थी। रौनक और अंशु रिश्तेदार हैं। जांच-पड़ताल के बाद चारों को धनबाद थाने से बांड भरवा कर घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही छात्रा अवसाद में थी। गलती के एहसास और घरवालों की चिंता से वह परेशान थी। सुबह उसने अपने घर पर रखी दवा की कई गोलियां खा लीं। दवा खाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो घरवालों ने आनन-फानन में पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। पीएमसीएच के चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा की हालत सस्पेक्टेड प्वाइजन के चलते बिगड़ी थी, अब हालत खतरे से बाहर है। इधर, स्कूली छात्रा के होटल के कमरे से पकड़े जाने के बाद अभिभावकों ने होटल संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। झारखंड अभिभावक महासंघ ने मंगलवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को ज्ञापन सौंपते हुए होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं बरटांड़ के मधुलिका इन होटल में मैनेजर को ढूंढ़ने गई पुलिस स्टाफ को हिरासत में लेकर थाने लौटी। होटल की तरफ से स्टाफ ही थाने में पक्ष रख रहा है। पूछताछ के बाद मंगलवार की शाम को थाने से ही छोड़ दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। नियम तोड़ कर अविवाहित जोड़ों को कमरे देकर मालिक ने जेब भर ली, लेकिन पुलिस की जांच स्टाफ तक सीमित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें