चरकीटाड़ में स्वच्छता रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश
महुदा में, एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से ऐडेंट संस्था ने गांधी जयंती के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरकीटांड़ के छात्रों द्वारा बाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया। दो सौ छात्रों ने रैली में भाग लिया।...
महुदा, प्रतिनिधि। एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से ऐडेंट संस्था द्वारा एसबीआई एफआईएलएम परियोजना के तहत गांधी जयंती के उपलक्ष्य में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरकीटांड़ के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें दो सौ स्कूली बच्चों ने रैली में भाग लेकर भ्रमण किया। मुखिया सुर्यकांत महतो, प्रधानाध्यापक इंदु कुमार पासवान व परियोजना प्रबंधक नितेश कुमार सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर सूर्यकांत महतो ने कहा कि जहां सफाई का वास होता है, वहीं ईश्वर का निवास होता है। छात्र-छात्राओं ने शौच के लिए शौचालय अपनाएं, बीमारी को दूर भगाये का नारा लगाते हुए गांव के एक छोर से दूसरी छोर तक भ्रमण कर इस संदेश को गांव के सभी लोगों तक पहुंचाया। मौके पर एडेंट की टीम घर घर जाकर लोगों को पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी। मौके पर वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, राहुल कुमार,ओमजी कुमार, राजेश कुमार व विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।