धनबाद मुख्य संवाददाता
11वें झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंम्पियनशिप 2020 में संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। देवघर में हुई प्रतियोगिता में आर्ची गुप्त ने 0.22 राइफल में गोल्ड, सत्यम राय ने सिल्वर, पूजा कुमारी ने सिल्वर व इंद्रनील ने कांस्य पदक जीता। कोच सत्यम कुमार ने राज्यस्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चार पदक संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के नाम करने पर खिलाड़ियों को बधाई दी है।