Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSAIL Partners with IIT ISM Dhanbad for Technological Advancement in Mining and Metallurgy

सेल व आईआईटी माइनिंग क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

धनबाद में सेल ने आईआईटी आईएसएम धनबाद के टैक्समिन के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य माइनिंग और धातुकर्म में नई तकनीकों का विकास करना है। बर्नपुर इस्को स्टील प्लांट ने कहा कि यह साझेदारी बौद्धिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 31 Dec 2024 02:18 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता सेल ने माइनिंग व मैटलर्जी (धातुकर्म) में तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद के टैक्समिन (टेक्नोलॉजी इनोवेशन इन एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग) के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य नई तकनीकों का विकास करना है।

सोमवार को सेल के बर्नपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने घोषणा करते हुए कहा कि यह साझेदारी भविष्यवादी और उन्नत क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से बौद्धिक क्षमता और कौशल को मजबूत करने पर केंद्रित है। इसमें स्टील निर्माण प्रक्रियाओं पर आधारित केस स्टडी और सिमुलेशन के जरिए प्रशिक्षण माड्यूल्स भी प्रदान किए जाएंगे।

बृजेंद्र प्रताप सिंह निदेशक प्रभारी (बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट) ने कहा यह साझेदारी उल्लेखनीय है। यह तकनीक, एकेडमिक ज्ञान और विशेषज्ञता की ताकत को जोड़ती है। आईआईटी के उपनिदेशक सह टैक्समिन के निदेशक प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि खनन और इस्पात उद्योग का समुदायों को डिजिटल अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से भाग लेने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसी उद्योग साझेदारी भारतीय खनन और धातु कंपनियों को उनके मौजूदा डिजिटल परिवर्तन के पुनः कौशल विकास और उन्नति कार्यक्रमों में मदद करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें