ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने किया छठ व्रत
धनबाद। मूल रूप से केरल की रहनेवाली आईपीएस रिष्मा रमेशन ने छठ का कठित व्रत किया। उनकी शादी लातेहार एसपी सह पटना निवासी 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 01 Nov 2022 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें
धनबाद। मूल रूप से केरल की रहनेवाली आईपीएस रिष्मा रमेशन ने छठ का कठित व्रत किया। उनकी शादी लातेहार एसपी सह पटना निवासी 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन से हुई है। 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी रिष्मा रमेशन धनबाद में ग्रामीण एसपी हैं। छठ व्रत करने के लिए वे अपने पति के पास लातेहार गई थीं। पति के सिर पर दौरा और नंगे पांव हाथ में लोटा लेकर छठ घट जातीं रिष्मा रमेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूच चर्चा बंटोर रही हैं।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
