अवैध ढंग से रेलवे टिकट बनाने वाले लोयाबाद सीएससी दुकान में आरपीएफ का छापा, संचालक हिरासत में
लोयाबाद (कतरास)। प्रतिनिधि लोयाबाद (कतरास)। प्रतिनिधि लोयाबाद (कतरास)। प्रतिनिधि लोयाबाद (कतरास)। प्रतिनिधि लोयाबाद (कतरास)। प्रतिनिधि लोयाबाद...

लोयाबाद (कतरास)। प्रतिनिधि
लोयाबाद मोड़ में रविवार को आरपीएफ पुलिस द्वारा एक सीएससी दुकान में औचक छापामारी कर अवैध ढंग से रेलवे टिकट काटने वाले संचालक को हिरासत में लिया गया। बताया जाता है कि सुबह लगभग 11 बजे धनबाद आरपीएफ पुलिस दल एक सफेद रंग के स्कॉर्पियों से लोयाबाद मोड़ पहुंचे, जिसका नेतृत्व एसआई एसी सिंह कर रहे थे, उन्होंने अपनी टीम के साथ सीएससी दुकान में छापामारी की और सीएससी संचालक राजू चौधरी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरपीएफ पुलिस उक्त संचालक को लोयाबाद थाना ले गए और थाना प्रभारी को इसकी सूचना देकर आरोपी को धनबाद लेकर चले गए। इस मामले को लेकर एसआई श्री सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि उक्त युवक द्वारा पर्सनल आईडी से रेलवे का साइड हाइक कर रेलवे टिकट बनाने का काम किया जा रहा था, जिसका डाटा हम लोगों को प्राप्त हुआ है। जिसकी वजह से रेलवे के रेवेन्यू को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था, जो गैर कानूनी है। इसके तहत उक्त युवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। विदित हो कि पूर्व में भी लोयाबाद हटिया मैदान स्थित सीएससी दुकान में आरपीएफ की छापामारी की गयी थी।