धनबाद स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को आरपीएफ और रेल पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच की। हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में सघन...
धनबाद स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को आरपीएफ और रेल पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच की। धनबाद से गुजरने वाली हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सघन जांच हुई। इंस्पेक्टर पंकज कुमार की अगुवाई में आरपीएफ के अफसरों व जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ प्लेटफार्म, सभी रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री, वेटिंग हॉल, टॉयलेट व बुकिंग आदि क्षेत्रों में चेकिंग की। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बुधवार की रात धनबाद डिवीजन में महत्वपूर्ण ट्रेनों के आगे पायलट ट्रेनें भी चलीं। ट्रैक पेट्रोलिंग में भी विशेष सतर्कता बरती गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।