Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRoutes of many trains of Delhi changed from tomorrow till 12th February

दिल्ली की कई ट्रेनों के रूट कल से 12 फरवरी तक बदले

धनबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज रेलखंड पर जिवनाथपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग को देखते हुए धनबाद और गोमो होकर दिल्ली, अमृतसर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 8 Feb 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज रेलखंड पर जिवनाथपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग को देखते हुए धनबाद और गोमो होकर दिल्ली, अमृतसर और कोल्हापुर जाने वाली ट्रेनों का नौ फरवरी से 12 फरवरी तक रूट बदल दिया गया है। अलग-अलग दिन अलग-अलग ट्रेनों का परिवर्तित रूट का निर्धारण किया गया है। इस दौरान प्रयागराज छिवकी में रुकने वाली ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन पर 10 मिनट के लिए अस्थायी तौर पर रुकेंगी। रेलवे की अधिसूचना के अनुसार नौ फरवरी को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर से खुलने वाली 11045 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, आठ और 10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली 12818 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस तथा 12 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी, डीडीयू के रास्ते चलाई जाएंगी। 11 फरवरी को भुवनेश्वर से खुलने वाली 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस डीडीयू, वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज के रास्ते चलेंगी। नौ फरवरी को अमृतसर से खुलने वाली 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस डीडीयू, लखनऊ व कानपुर के रास्ते जाएंगी।

इस तरह नौ फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली 12826 आनंद विहार-रांची संपर्कक्रांति एक्सप्रेस और 11 फरवरी को अमृतसर से खुलने वाली 12380 अमृतसर-सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कानपुर, लखनऊ व डीडीयू के रास्ते चलाई जाएंगी। आठ फरवरी को रांची से खुलने वाली 12825 रांची-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस डीडीयू, वाराणसी, जंघई व प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएंगी। वहीं 10 फरवरी को बाड़मेर से खुलने वाली 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, जंघई, वाराणसी, डीडीयू के रास्ते चलेंगी।

12 से 24 फरवरी तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द: पश्चिम सेंट्रल रेलवे में एनआई के कारण मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 12 व 14 फरवरी, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 15 व 22 फरवरी, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 12 व 19 फरवरी, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 14 व 21 फरवरी, अहमदाबाद-कोलकाता 14 व 21 फरवरी व कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 17 व 24 फरवरी को रद्द रहेंगी। धनबाद से डीडीयू के साथ धनबाद से गढ़वा, चोपन की रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें