झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग मरम्मति को लेकर मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी
अलकडीहा में चांद कुईया मोड़ पर रविवार को सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर धंसी सड़क की चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। चांद कुईया मोड़ पर रविवार को सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में झरिया- बलियापुर मुख्य मार्ग के मोहरी बांध में धंसी सड़क पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। वक्ताओं ने कहा कि मोहरीबांध में एक माह पूर्व मुख्य सड़क जोरदार आवाज के साथ धंस गई थी । लेकिन ना तो स्थानीय प्रबंधन ने उसकी सुध ले रहा है और ना ही जिला प्रशासन। पीडब्ल्यूडी विभाग के लोग भी सोए हुए हैं। सड़क में दरारें पड़ गई है। सड़क दो भागों में बट गया है। जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।
इसलिए जिला प्रशासन को जगाने के लिए बुधवार को मोहरी बांध स्थित धंसी सड़क के पास नुक्कड़ सभा की जाएगी। इसके बाद भी यदि स्थानीय प्रबंधन, जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के विभाग के लोग नहीं जागे तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष युद्धेश्वर सिंह, एडवोकेट एस एस विश्वकर्मा, तुलसी रवानी,त्रिपुरारी सिंह, रविंद्र सिंह, बाबूलाल विश्वकर्मा, राजाराम पासवान, रोहन भुइयां आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




