Review of PM Kusum Scheme in Dhanbad 432 Solar Pump Applications Approved धनबाद के 432 किसानों को सोलर पंप सेट मिलेगा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsReview of PM Kusum Scheme in Dhanbad 432 Solar Pump Applications Approved

धनबाद के 432 किसानों को सोलर पंप सेट मिलेगा

धनबाद में डीसी आदित्य रंजन ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना की समीक्षा की। इस योजना के तहत 969 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 432 स्वीकृत किए गए हैं। कृषि कार्य के लिए सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन किए गए थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 13 June 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद के 432 किसानों को सोलर पंप सेट मिलेगा

धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने प्रधानमंत्री कुसुम (कृषक ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना की समीक्षा की। धनबाद में इस योजना के लिए 969 आवेदन प्राप्त हुए थे। जांच के बाद 432 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि कृषि कार्य के लिए सोलर पंप लगाने के लिए जिले के धनबाद, निरसा, कलियासोल, तोपचांची, टुंडी, बलियापुर, एग्यारकुंड, पूर्वी टुंडी, बाघमारा एवं गोविंदपुर प्रखंड से ज्रेडा रांची को 969 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए। जांच के बाद 432 आवेदन स्वीकृत किए गए। डीसी ने कहा कि हर प्रखंड में जिले से एक टीम जाकर पांच-पांच लाभुकों की जांच करेगी।

जांच के बाद ही सोलर पंप अधिष्ठापन की अनुशंसा ज्रेडा रांची को भेजी जाएगी। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, लघु सिंचाई एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।