ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबीबीएमकेयू में अब शुरू होगा रिजल्ट का दौर

बीबीएमकेयू में अब शुरू होगा रिजल्ट का दौर

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अब रिजल्ट निकलने का दौर शुरू होगा। धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में कई परीक्षाएं चल रही है तो कई परीक्षाएं खत्म हो चुकी...

बीबीएमकेयू में अब शुरू होगा रिजल्ट का दौर
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 14 Oct 2020 03:26 AM
ऐप पर पढ़ें

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अब रिजल्ट निकलने का दौर शुरू होगा। धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में कई परीक्षाएं चल रही है तो कई परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कॉपियों की जांच शुरू करते हुए छोटे-छोटे विभाग (जिस कोर्स में कम छात्र संख्या) का रिजल्ट निकलने पर भी मंथन शुरू कर दिया है। संभावना है कि दो-तीन दिन में एमएड का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। कॉपियों की जांच अंतिम चरण में है। वहीं उसके बाद एमबीबीएस का रिजल्ट जारी होगा। बीएड व लॉ के कॉपियों की जांच भी शुरू हो गई है। संभावना है कि अगले कुछ दिनों में इन कोर्स का रिजल्ट जारी हो जाए। यूजी व पीजी का रिजल्ट नवंबर के पहले सप्ताह से जारी होना शुरू होगा। मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह का कहना है कि एमएड का रिजल्ट जारी कर परीक्षा परिणाम की शुरुआत की जा रही है। छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जल्द ही सभी कोर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं दुर्गापूजा के बाद बचे हुए कोर्स के विभिन्न विषयों की परीक्षा भी ली जाएगी। मंगलवार को एमएड फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भराना शुरू हो गया है। तीन नवंबर से बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें