खाना परोसने में देरी पर रेस्टोरेंट संचालक व ग्राहक के बीच मारपीट
धनबाद के हीरापुर स्थित ओसरा रेस्टोरेंट में खाना परोसने में देरी को लेकर ग्राहक और रेस्टोरेंट संचालक के बीच झगड़ा हो गया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। रेस्टोरेंट में 250 रुपए में नॉन-वेज खाने...

धनबाद, वरीय संवाददाता। रेस्टोरेंट में खाना परोसने में देरी पर ग्राहक और रेस्टोरेंट संचालक के बीच मारपीट हो गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। बाद में पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। घटना रविवार की दोपहर हीरापुर स्थित ओसरा रेस्टोरेंट की है। दरअसल, रेस्टोरेंट 250 रुपए में पेट भर नॉन-वेज खाने का ऑफर दे रहा है। रविवार को काफी संख्या में लोग रेस्टोरेंट पहुंचे। संचालक ने बताया कि उनके यहां 250 रुपए में पेट भर नॉन-वेज खाना परोसा जा रहा है। यह न्यू ईयर ऑफर है। होटल में रविवार को काफी भीड़ थी। भीड़ ज्यादा होने के कारण स्टॉफ को संचालन में परेशानी हुई। लोगों को खाना परोसने में देर हुई। इसपर कुछ ग्राहक भड़क गए और जान-बूझकर हंगामा करने लगे। होटल की संचालिका के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया। हंगामे और मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया। इस दौरान वहां काफी संख्या में भीड़ लग गई। ग्राहकों और होटल संचालकों के पक्ष में कई स्थानीय नेता भी पहुंच गए। संचालन ने बताया कि हंगामा करने वाले ग्राहक एक साथ आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।