Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादRepresentatives of Bachcha Gutu discuss workers issues with management at Keshalpur Colliery in Katras area

जमसं के प्रतिनिधियों ने वेस्ट मोदीडीह प्रबंधन से किया वार्ता

बच्चा गुट के प्रतिनिधियों ने कतरास एरिया के केशलपुर कोलियरी में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की, जिसमें मजदूरों की पदोन्नति, कार्य करने की जुगाड़, आवास की मरम्मत, पानी की व्यवस्था और पेयजल की व्यवस्था...

जमसं के प्रतिनिधियों ने वेस्ट मोदीडीह प्रबंधन से किया वार्ता
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 Aug 2024 11:01 AM
हमें फॉलो करें

सिजुआ। प्रतिनिधि जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के प्रतिनिधियों ने बुधवार को कतरास एरिया के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के प्रबंधन से मजदूरों की मूलभूत समस्याओं को लेकर वार्ता किया। वार्ता के पूर्व नव पदस्थापित कोलियरी के एजेंट से परिचय प्राप्त किया। समस्याओं में मजदूरों की पदोन्नति, कार्य करने की जुगाड़, टोपी व जूता, जर्जर आवास की मरम्मत, समुचित पानी की व्यवस्था, कार्य स्थल पर पेयजल की व्यवस्था आदि की मांग को रखा गया। जिसपर अधिकारियों ने उक्त मांग को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया। मौके पर एजेंट मोहन मुरारी, मैनेजर संजय सिंह, इंजीनियर रितेश कुमार, संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, क्षेत्रीय सचिव, संतोष मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, अनील सिंह, कलीम खान, श्रवण चौहान, यूसुफ अंसारी, बिरजू निषाद, सरोज उपाध्याय, धर्मवीर कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें