ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमामता प्रकरण में सीएमओ को भेजी रिपोर्ट

मामता प्रकरण में सीएमओ को भेजी रिपोर्ट

सरायढेला थाना में पदस्थापित एएसआई मामता कुमारी प्रकरण में केस के आइओ सुरेश बिरुलिया ने सीएमओ को रिपोर्ट सौंपी...

मामता प्रकरण में सीएमओ को भेजी रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 16 Jan 2019 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

सरायढेला थाना में पदस्थापित एएसआई मामता कुमारी प्रकरण में केस के आइओ सुरेश बिरुलिया ने सीएमओ को रिपोर्ट सौंपी है। एएसआई ममता कुमारी और भाजपा नगर अध्यक्ष के पुत्र के बीच हुए विवाद मामले में मामता कुमारी द्वारा दर्ज कराए गए केस में सुरेश बिरुलिया केस के आइओ हैं। पिछले दिनों मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यवाई की अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई थी। केस के आईओ ने घटना से संबंधित जांच रिपोर्ट तैयार की सीएमओ को भेज दिया है।

17 नवंबर को सरायढेला थाना में पदस्थापित एएसआई ममता कुमारी ने गैर जमानती धाराओं में भाजपा के मनईटांड मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, उनके पुत्र सूरज कुमार और भतीजे रवि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन पर वाहन चेकिंग के दौरान बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया था। लेकिन एफआईआर के बाद थाने से आरोपियों को जमानत दे दी गई थी। विरोध में महिला एएसआई ममता कुमारी ने एसएसपी को इस्तिफा सौंप दिया था। बाद में पुलिस को सूरज और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा। फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें