ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादशिक्षकों को राहत, वेतन को मिले 110 करोड़

शिक्षकों को राहत, वेतन को मिले 110 करोड़

कोरोना वायरस के बीच जिले के प्राथमिक शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटित कर दी...

शिक्षकों को राहत, वेतन को मिले 110 करोड़
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 07 Apr 2020 02:17 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के बीच जिले के प्राथमिक शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटित कर दी है। धनबाद जिले को 110 करोड़ रुपए का फंड मिला है। अब समय पर जिले के शिक्षकों को वेतन का भुगतान हो सकेगा। राज्य के सभी जिलों के लिए 14.95 अरब रुपए जारी किया गया है। निदेशक ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं इसके पूर्व का बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में संतुष्ट होकर ही भुगतान किया जाएगा। 15 नवंबर 2000 के पूर्व के बकाया वेतन का भुगतान इस राशि से नहीं किया जाएगा। निदेशक ने कहा है कि अधिक वेतन भुगतान किए जाने पर राशि की पूर्ण वसूली संबंधित डीडीओ यानी डीएसई से की जाएगी। वित्तीय वर्ष शुरू होते ही वेतन मद में राशि आवंटित करने के लिए झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नेहरू हेम्ब्रम, ज्वाला गुप्ता, उज्ज्वल तिवारी, शिवेश झा, देवेश त्रिवेदी, रंजन दास, सुनील श्रीवास्तव, जितेंद्र बर्णवाल, संजय गिरि, इकबाल ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा को बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें