ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकोरोना इलाके में आज से रैपिड रिस्पांस टीम करेगी सर्वे

कोरोना इलाके में आज से रैपिड रिस्पांस टीम करेगी सर्वे

शहर में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला स्तर पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम की भूमिका बढ़ गई है। नगर निगम ने कोरोना प्रभावित वार्ड के साथ-साथ आसपास के वार्डों के लिए भी रैपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया...

कोरोना इलाके में आज से रैपिड रिस्पांस टीम करेगी सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 20 Apr 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला स्तर पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम की भूमिका बढ़ गई है। नगर निगम ने कोरोना प्रभावित वार्ड के साथ-साथ आसपास के वार्डों के लिए भी रैपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया है। यह टीम घर-घर घूमकर कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान करेगी।

नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने बताया कि रैपिड एक्सन टीम में सेविका-साहियका के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को रखा गया है। निगम के वार्ड नंबर 26 के साथ-साथ 27, 30, 31 और 32 में भी यह टीम काम करेगी। हर 13 टीम पर एक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सोमवार से शहर के अलग-अलग इलाकों में सर्वे का काम शुरू होगा। इसमें बाउरीपाड़ा, डोमपाड़ा, जेसी मल्लिक रोड, हिल कॉलोनी, भिस्तीपाड़ा, बरमसिया, शंकर नगर, महावीर नगर, पुलिस लाइन, चिरागोड़ा, विनोद नगर, हाउसिंग कॉलोनी, डीजीएमएस कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में यह टीम काम करना शुरू कर देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें