ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादखाना को लेकर बाल संप्रेषण गृह में हंगामा

खाना को लेकर बाल संप्रेषण गृह में हंगामा

भूदा स्थित बाल संप्रेषण गृह में बाल बंदियों ने हंगामा किया। बाल बंदी भोजन के लिए हंगामा कर रहे थे। आरोप लगाया कि भोजन में उन्हें हर समय चावल ही दी जाती है। रोटी कभी नहीं दी जाती। बाल बंदियों ने भोजन...

खाना को लेकर बाल संप्रेषण गृह में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 05 Aug 2017 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भूदा स्थित बाल संप्रेषण गृह में बाल बंदियों ने हंगामा किया। बाल बंदी भोजन के लिए हंगामा कर रहे थे। आरोप लगाया कि भोजन में उन्हें हर समय चावल ही दी जाती है। रोटी कभी नहीं दी जाती। बाल बंदियों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए। पतली दाल देने और दूध नहीं देने का आरोप लगाया। बाल बंदियों ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उन्हें मंडल कारा में शिफ्ट करने की धमकी दी जाती है। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाल सुधार गृह में पदास्थापित पदाधिकारियों को खाने में सुधार करने के लिए कहा गया, लेकिन बदले में फटकार ही मिली। खाने की गुणवत्ता सुधारने का निर्देष हंगामे की सूचना पाकर डीएसडब्ल्यूओ हेमा प्रसाद व अन्य अधिकारी बाल सुधार गृह पहुंचे। अधिकारियो नें बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया। एक -एक कर बाल बंदियों से पूछताछ भी की। रसोईघर का निरीक्षण किया। खाना बनाने वाले वेडर को भी तलब किया गया। संप्रेषण गृह के कर्मियों ने फंड की कमी की भी बात रखी। डीएसडब्ल्यूओ ने कहा कि सभी कमियां पूरी की जाएगी। किसी भी कीमत पर मेन्यू के हिसाब से प्रत्येक दिन का भोजन बाल बंदियों को मिलना चाहिए। 36 बाल बंदी है संप्रेषण गृह में फिलहाल बाल संप्रेषण गृह में 36 बाल बंदी है। इनमें से कई मारपीट, चोरी, तस्करी के मामले में बंद है तो कई हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध के मामले में बंद है। पिछले साल इसी माह में 22 अगस्त को बाल संरक्षण आयेाग की टीम ने सुधार गृह का निरीक्षण किया था। उस समय भी बाल बंदियों ने खाने की गुपवत्ता को लेकर शिकायत की थी। बाल बंदियों ने खेल सामग्री व अन्य गतिविधि के संसाधन भी खराब होने की शिकायत की थी। आयोग द्वारा कैंपस में सीसीटीवी कैमरे और जेनेरेटर के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आयोग की टीम के जाते ही व्यवस्था फिर से जस की तस हो गई। वर्जन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें