राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकमल बना उपविजेता
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता की ट्रॉफी हासिल...

धनबाद, मुख्य संवाददाता
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता की ट्रॉफी हासिल की। विद्या भारती अखिल भारती शिक्षा संस्थान की ओर से वृंदावन मथुरा में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राजकमल तीनों ही वर्ग अंडर 19 बालक, अंडर 19 बालिका व अंडर 14 बालिका में उप विजेता बना। बालक वर्ग का फाइनल कर्नाटक व बालिकाओं का मुकाबला मध्यप्रदेश के साथ था। छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने खुशी जताई है। उन्होंने तीनों वर्ग के खिलाड़ियों व टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रशिक्षक आलोक चौधरी व साल्वी सिन्हा को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।