ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादशहरी दर पर बिजली बिल लेने का मामला उठाया गया

शहरी दर पर बिजली बिल लेने का मामला उठाया गया

बाघमारा (कतरास)। प्रतिनिधिबाघमारा (कतरास)। प्रतिनिधिबाघमारा (कतरास)। प्रतिनिधिबाघमारा (कतरास)। प्रतिनिधिबाघमारा (कतरास)। प्रतिनिधिबाघमारा (कतरास)।...

शहरी दर पर बिजली बिल लेने का मामला उठाया गया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 22 Jan 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बाघमारा (कतरास)। प्रतिनिधि

बाघमारा के लुतिपहाड़ी पंचायत क्षेत्र में शहरी दर पर बिजली बिल लिये जाने का मामला शनिवार को युवा कांग्रेस नेता विकास सिंह ने कांड्रा में आयोजित ऊर्जा मेला में उठाया। उन्होंने विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि जब बाघमारा का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण इलाके में आता है तो फिर शहरी दर पर बिजली बिल क्यों लिया जाता है। इस पर विभाग के आधिकारी ने मामले को उच्च अधिकारी के पास अग्रसारित करने का आश्वासन दिया। बता दें कि बाघमारा प्रखंड के अंर्तगत कई ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा शहरी दर पर बिजली बिल लिया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें