जून-जुलाई से अधिक अगस्त में बारिश, 24 दिनों में 221 मिमी वर्षा
धनबाद। जून-जुलाई में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे धनबाद के लिए अगस्त का महीना बेहतर है। अगस्त के 24 दिनों में अबतक 221 मिलीमीटर बारिश हुई...

धनबाद। जून-जुलाई में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे धनबाद के लिए अगस्त का महीना बेहतर है। अगस्त के 24 दिनों में अबतक 221 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिन किसानों ने रोपनी की थी, उनके लिए यह बारिश राहत वाली हो सकती है। साथ ही सूखे पड़े तालाब-नदियों में बारिश का पानी भरने लगा है। मॉनसून के सीजन में धनबाद में अबतक 480 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य वर्षापात से 37 प्रतिशत कम है। कम बारिश होने की वजह से धनबाद में अबतक सही ढंग से रोपनी भी शुरू नहीं हो पाई है। धनबाद में जून में 135 मिलीमीटर और जुलाई में 124 मिलीमीटर बारिश हुई है। बुधवार को दिनभर मूसलाधार बारिश होती रही। लगातार एक-एक घंटे की बारिश से शहर की सड़कों पर तालाब जैसा नजारा दिखा। वहीं ग्रामीण इलाके में खेतों में पानी भर गया। धनबाद में 28 अगस्त तक रुक-रुककर बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार गुरुवार को भी धनबाद में अच्छी बारिश होगी। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिल रही है। बुधवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
