ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादरेलवे ने धनबाद फुटबॉल टीम को हराया

रेलवे ने धनबाद फुटबॉल टीम को हराया

राष्ट्रीय खेल दिवस पर रेलवे ग्राउंड में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें डीएसए रेलवे की टीम ने धनबाद जिला फुटबॉल टीम को 2-1 से हरा दिया। मंगलवार को आयोजित मैच के 30वें और 65वें मिनट पर...

रेलवे ने धनबाद फुटबॉल टीम को हराया
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 29 Aug 2017 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय खेल दिवस पर रेलवे ग्राउंड में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें डीएसए रेलवे की टीम ने धनबाद जिला फुटबॉल टीम को 2-1 से हरा दिया। मंगलवार को आयोजित मैच के 30वें और 65वें मिनट पर प्रह्लाद ने गोल किया। समापन समारोह में डीआरएम एके अखौरी ने टीमों को पुरस्कृत किया। मौके पर खेल अधिकारी कुमार उदय, सीनियर डीपीओ उज्जवल आनंद, कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा, फुटबॉलर मनमोहन सिंह, मो फैय्याज, कुबेर सिंह, आमिर हाशमी, टाइटस एक्का समेत अन्य मौजूद थे। खेल दिवस पर धनबाद की अनुराधा रांची में सम्मानित झारखंड सरकार द्वारा रांची में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में धनबाद जिला वुशु संग की खिलाड़ी अनुराधा गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में राज्य के खेल मंत्री अमर बाउरी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे अनुराधा को राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चार बार पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। अनुराधा को धनबाद जिला वुशु संघ के अध्यक्ष तेज प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, ब्रहमदेव यादव, दिनेश यादव, राजीव श्रीवास्तव, पिंकी सिंह, कुसुम महतो, प्रीति महतो, मिथिलेश प्रसाद अजय कुमार ने बधाई दी है। राष्ट्रीय खेल पर खिलाड़ी हुए सम्मानित स्व. मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर जिला ओलंपिक संघ (हाशमी गुट) ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि कयाकिंग-केनोइंग संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने शॉल ओढ़ाकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों को पप्पू कुमार, पूनम गुप्ता और प्रमोद कपूर ने भी सम्मानित किया। संचालन जुबैर आलम ने किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में विकाश महतो, चंद्रशेखर भाटिया, रौशन चौरसिया, शिवा कुमार, दीपक कुमार, पलक वर्मा, अंजली सिंह, आदित्य प्रकाश, एसएन गुप्ता, सुदीप चक्रवर्ती, शांभवी सैनी, सोनू कुमार, महावीर महतो, प्रियंका कुमारी यादव, अनुज कुमार सिंह, सुजल मरांडी, सन्नी कुमार समेत अन्य शामिल हैं। कयाकिंग-केनोइंग संघ ने दी श्रद्धांजलि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कयाकिंग-केनोइंग संघ ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। भारतीय कयाकिंग-केनोइंग संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने खिलाड़ियों को ध्यानचंद से प्रेरणा लेने की बात कही। खेल दिवस पर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि खेल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय खिलाड़ी अधिकार सम्मान रक्षा संगठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय पेंचक-सिलाट टीम में चयनित हिमाद्री पांडे और प्रशांत बनर्जी को सम्मानित किया गया। मौके पर अमरेंद्र सिंह, रामजीव साव समेत अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें