ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादरेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कोविड सेंटर खाली

रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कोविड सेंटर खाली

भूली स्थित रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर मंगलवार को खाली हो गया। वहां एक भी कोरोना मरीज नहीं...

रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कोविड सेंटर खाली
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 25 Nov 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

भूली स्थित रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर मंगलवार को खाली हो गया। वहां एक भी कोरोना मरीज नहीं बचे। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की सुबह इस सेंटर में तीन संक्रमित थे। तीनों की रिपीट सैंपल जांच निगेटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद तीनों डिस्चार्ज कर दिए गए और सेंटर पूरी तरह खाली हो गया।

बता दें कि एक दिसंबर से इस सेंटर को बंद कर दिया जाना है। इसके लिए डीसी के स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है। तय समय सीमा के पहले ही इस सेंटर के सभी मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 1 दिसंबर तक सेंटर स्टैंड बाय में रहेगा। इस दौरान यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो वहां भर्ती किए जाएंगे। अन्यथा इसे बंद कर दिया जाएगा।

भूली रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अलावा सदर अस्पताल डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और निरसा पॉलिटेक्निक डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 1 दिसंबर से बेडों की संख्या घटाकर 50-50 की जानी है। अभी यह दोनों सेंटर 100-100 बेड के हैं। निरसा पॉलीटेक्निक कोविड केयर सेंटर की शुरुआत 200 बेड से की गई थी। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने पर यहां बेडों की संख्या घटाकर 100 कर दी गई थी। अब इसे घटाकर 50 किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें