Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRailway Demolition Drive 35 Homes Destroyed in Kumar Dhubi Families Left Homeless

रेलवे ने 35 घरों व कई दुकानों को किया ध्वस्त, लोग हुए बेघर

कुमारधुबी स्टेशन के पश्चिम नया नगर मेढ़ा में रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, रोते-बिलखते

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 14 Jan 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on

मैथन, प्रतिनिधि। कुमारधुबी स्टेशन के पश्चिम नया नगर मेढ़ा में रेलवे ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान 35 घरों व रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित कई दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय कुमारधुबी पुलिस सशस्त्र बल के साथ तैनात थी। रेलवे अधिकारी भी मौके पर थे। अभियान को देखते हुए लोगों ने भी तैयारी कर ली थी। घर से सभी जरूरी समान बाहर निकाल लिया था। बता दें कि रेलवे की ओर से पिछले दिनों लोगों को नोटिस देकर स्वयं जगह खाली करने को कहा था। रेलवे ने अभियान में लगभग 35 घर तोड़ दिए। जिसमें कई ऐसे परिवार थे, जिनका कोई ठिकाना नहीं है। रेलवे द्वारा उजाड़े जाने के बाद मलबे के पास खाना बनाते देखे गए। कई महिला व बच्चे रो रहे थे। घर उजाड़े जाने पर गुस्सा में भी थे। सभी पुनर्वास की मांग कर रहे थे। कड़ाके की ठंड में बेघर करने व पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं करने पर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कहा कि सिर से छत छीनने के पहले उन्हें बसाने की कोई पहल नहीं की गई।‌ टेंट की व्यवस्था नहीं थी, जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें