Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRailway Cancels Trips of Dhanbad-Nashik Road Special Train Due to Poor Booking

धनबाद-नासिक रोड स्पेशल के तीन फेरे रद्द

धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन की खराब बुकिंग को देखते हुए रेलवे ने 14, 21 और 28 मार्च को ट्रेन के तीन फेरों को रद्द कर दिया है। हालांकि, धनबाद से नासिक रोड के लिए 11, 18 और 25 मार्च को रिजर्वेशन उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 8 March 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
धनबाद-नासिक रोड स्पेशल के तीन फेरे रद्द

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद-नासिक रोड स्पेशल की खराब बुकिंग को देखते हुए रेलवे ने इसकी दोनों तरफ से तीन फेरों को रद्द कर दिया। धनबाद से 14, 21 तथा 28 मार्च को रवाना होने वाली धनबाद-नासिक रोड स्पेशल रद्द रहेगी। धनबाद से ट्रेन 11, 18 और 25 मार्च को नासिक रोड जाएगी। इन तीन दिनों के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन मिल रहा है। हालांकि बुकिंग की स्थिति बेहद दयनीय है।

वापसी में नासिक रोड-धनबाद स्पेशल 16, 23 और 30 मार्च को नहीं चलेगी। बता दें कि वापसी में ट्रेन की सिर्फ एक दिन यानी छह मार्च के लिए बुकिंग शुरू हुई थी। शनिवार को भी स्पेशल की 9, 16 और 23 मार्च की यात्रा के लिए वापसी में बुकिंग शुरू नहीं हुई। धनबाद डिवीजन ने नासिक रोड के बदले स्पेशल ट्रेन को मुंबई या पुणे तक चलाने की मांग की थी। साथ ही इस रेक से धनबाद से सीआईसी सेक्शन होते हुए दिल्ली की ट्रेन चलाने की भी मांग की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें