Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRadha Krishna Costume Competition Held at Saraswati Vidya Mandir Sindri
सविमं सिंदरी में राधा-कृष्ण बाल रुप सज्जा में नन्हें बच्चों ने मोहा मन

सविमं सिंदरी में राधा-कृष्ण बाल रुप सज्जा में नन्हें बच्चों ने मोहा मन

संक्षेप: सिंदरी के सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को राधा कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि दीपा साहा ने बच्चों के प्रदर्शन...

Wed, 13 Aug 2025 06:11 AMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में मंगलवार को राधा कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि दीपा साहा, प्राचार्य सुनील कुमार पाठक और निर्णायक प्रियंका सिंह, नीतू कुमारी सिंह, भावना विश्वकर्मा उपस्थित थी। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रवेश वर्ग से तृतीय वर्ग के छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण के विभिन्न रुपों का प्रदर्शन किया। राधा कृष्ण रुप प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय, शिवांश, आरव, मधु, प्रिया, तमन्ना, भामिका, आराध्या और अखिल का चयन किया गया। दीपा साहा ने कहा कि नन्हे नन्हें बच्चों का प्रदर्शन हृदय को छू लेता है।

बच्चो ने साक्षात राधा कृष्ण का दर्शन कराया। प्राचार्य सुनील कुमार पाठक ने कहा कि राधा कृष्ण प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण और राधा के बाल रुप की पूजा करना है। मंच संचालन अंजलि मिश्रा, सुनीता कुमारी, सुमन सिंह, रुप राय, खुशबू कुमारी ने किया। इस दौरान विद्यालय परिवार मौजूद रहे।