Protests Erupt Over Employment Demands Amid Rail Expansion in Jharkhand फहीम के गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtests Erupt Over Employment Demands Amid Rail Expansion in Jharkhand

फहीम के गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग

कतरास में निचितपुर से गोमो तक डीएफसीसी द्वारा रेल चौड़ीकरण के काम के खिलाफ झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने कंपनी पर गुंडागर्दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 24 Dec 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on
फहीम के गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग

कतरास, प्रतिनिधि। निचितपुर से गोमो तक डीएफसीसी द्वारा पूर्व-मध्य रेलवे डिवीजन में रेल चौड़ीकरण के हो रहे कार्य को झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने सोमवार को तीसरे दिन भी रोजगार की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध-प्रदर्शन किया। इधर झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष और यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने श्यामडीह स्थित कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस किया। श्री सिंह ने कहा कि कंपनी गुंडों के बल पर किसानों के उचित मांगों को छिनना चाहती है और मेरे उपर झुठा मुकदमा दर्ज कर आंदोलन को दबाना चाहती है, जो किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। पुलिस प्रशासन से मांग की कि मेरे उपर दर्ज किए गए का मुकदमे का निष्पक्ष जांच कर मेरे द्वारा दिए गए आवेदन पर कंपनी और फहीम के गुर्गों के उपर मुकदमा दर्ज कर उन लोगों को गिरफ्तार करें। मौके पर सहदेव सिंह, बिंदु देवी, जितेन्द्र पांडेय, मो. मुजाहिद्दीन अंसारी, अजमत अंसारी, संजय दे, अशोक कुमार दास, प्रदीप सिंह, गफुर अंसारी, सलीम खान, जमशेद अंसारी, सिमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।