Protests Erupt Over Death of Six Workers at Angarpathra Coal Mine Compensation Discussions Ongoing अंगारपथरा में अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कार्यालय के समक्ष छह घंटे शव रख किया प्रदर्शन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtests Erupt Over Death of Six Workers at Angarpathra Coal Mine Compensation Discussions Ongoing

अंगारपथरा में अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कार्यालय के समक्ष छह घंटे शव रख किया प्रदर्शन

अंगारपथरा कांटा पहाड़ी में छह कर्मियों की मौत के बाद ग्रामीणों ने एएमपीएल ऑफिस के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। त्रिपक्षीय वार्ता में मुआवजे को 20 लाख से बढ़ाकर 30 लाख करने पर सहमति बनी। डीजीएमएस की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 8 Sep 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
अंगारपथरा में अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कार्यालय के समक्ष छह घंटे शव रख किया प्रदर्शन

सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगारपथरा कांटा पहाड़ी में हुई छह कर्मियों की मौत के मामले को लेकर रविवार को एएमपीएल ऑफिस के मुख्य गेट पर राहुल रवानी का शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जबकि शनिवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी, जिसमे छह कर्मियों को 20 लाख मुआवजा सहित अन्य मुआवजा देने पर सहमति बनी थी। बंद अंगारपथरा कोलियरी कार्यालय में डुमरी विधायक जयराम महतो, बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कु, कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, कतरास थाना प्रभारी असित सिंह, अंगारपथरा व तेतुलमारी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व विवेक चौधरी के साथ भाजपा, आजसू, झामुमो व जेएलकेएम के समर्थक पहुंचकर कर आउटसोर्सिंग प्रबंधन से वार्ता की।

वार्ता में एग्रीमेंट हुआ कि 20 लाख की जगह 30 लाख दिया जाए। साथ ही जो आश्रित कार्य करने में समक्ष नहीं है, उनको पूरा जोड़ कर भुगतान की मांग को रखा गया है। फिलहाल शव को आउटसोर्सिंग कार्यालय के पास से नहीं उठाया गया है। कंपनी प्रबंधन दो घंटे में भुगतान करने का आश्वासन दिया है। वार्ता में जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, धर्मजीत सिंह, सुभाष रवानी, दीपक रवानी, हरेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, जगदीश रवानी, देवनारायण महतो, रजनी देवी, झामुमो के संगठन सचिव मनोज रवानी, बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष घंटू त्रिगुनाईत, कृष्णा लाल आदि थे। डीजीएमएस की टीम ने हादसे का लिया जायजा : आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में हुए हादसे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में हुई चुक की जांच करने डीजीएमएस की टीम पहुंची। डीजीएमएस की टीम में डीजीएम सुपियो चक्रवर्ती, निदेशक अनिल दास और कोल इंडिया के के कार्तिटेक घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित कई आवश्यक निर्देश देकर वापस चले गए। इस दौरान जीएम राजकुमार अग्रवाल, एपीएम अशोक कुमार, मैनेजर जयंत कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।