Protests Erupt in Dhanbad Over Rape Case of Deaf Girl थाने पहुंचे दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों को लोगों ने पीटा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtests Erupt in Dhanbad Over Rape Case of Deaf Girl

थाने पहुंचे दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों को लोगों ने पीटा

धनबाद के सरायढेला में मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी के परिजनों के खिलाफ लोगों ने हंगामा किया। 40-50 लोग आरोपी के परिजनों के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 29 Dec 2024 02:10 AM
share Share
Follow Us on
थाने पहुंचे दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों को लोगों ने पीटा

धनबाद, वरीय संवाददाता सरायढेला के जगजीवन नगर में पिछले दिनों हुए मूक-बधिर युवती से दुष्कर्म मामले में शनिवार को एक बार फिर से जमकर हंगामा हुआ। दरअसल आरेपी के परिजन उनके घर में हुई अगजनी और नुकसान की शिकायत लेकर सरायढेला थाना पहुंचे थे। आवेदन देने के बाद जैसे ही बाहर निकले, 40-50 लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। किसी तरह उनके साथ गए अधिवक्ता भाग कर थाना पहुंचे और मामले की सूचना दी। सूचना तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंची और आरोपी अजीत डोम के परिजनों को लोगों से छुड़ाया। इस दौरान वहां से मारपीट कर रहे चंदन हाड़ी और राम हाड़ी को हिरासत में लेकर थाना ले गए। इस पर आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर बवाल काटा। लोग चंदन और रामा को निर्दोष बताते हुए उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे थे। किसी तरह समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया।

इधर सरायढेला पुलिस ने आरोपी के परिजन अशोक कुमार की शिकायत पर 30-50 लोगों के विरुद्ध मारपीट, करने घर में आगजनी करने लूटपाट करने और छेड़खानी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अशोक ने बताया कि 23 की रात को 11 बजे अपने पत्नी-बच्चे व अन्य घरवालों के साथ सोए थे। तभी 40-50 की संख्या में लोग पहुंचे और घरवालों के साथ मारपीट करने लगे। किसी तरह वह भाग कर निकले लेकिन घरवाले वहीं फंस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों को मशक्क्त के बाद बाहर निकाला, लेकिन इसी दौरान मशाल फेंक कर घर में आग लगा दी गई। पुलिस ने दमकल बुला कर आग पर काबू पाया। इससे पूर्व लोगों ने घर में रखे गहने पैसे व अन्य संपत्ति लूट ली।

अशोक की शिकायत पर जगजीवन नगर के उमेश बांसफोर, नरेश हाड़ी, बिनोद रवानी, अशोक हाड़ी, मनीष बांसफोर, नेहाल कुमार, कुणाल कुमार, अनु देवी, चांदनी देवी, दीपक बांसफोर, उषा कुमारी, संजू देवी, प्रकाश बांसफोर सहित अज्ञात 50 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इधर सरायढेला पुलिस ने भी 23 दिसंबर को कांड के दिन पीड़िता को जब मेडिकल के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया तो वहां भी पुलिस को और अस्पतालकर्मियों को उनका काम करने से रोका गया और हंगामा किया। आरोपी को पकड़ कर जेल भेजे के दौरान भी इन्हीं लोगों ने हंगामा किया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाया। इस मामले में सरायढेला पुलिस ने अलग से अनु देवी ,उजाला बांसफोर, संजू देवी, छोटनी देवी, गीता देवी, दुनिया देवी, सोनी देवी, उषा देवी, सुरेश बांसफोड़, कुणाल बांसफोर, धर्मेंद्र हांड़ी, शुभम हांड़ी, सादुल हाड़ी, टिंकू हांड़ी, महेश बांसफोर सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।