डिग्री कॉलजे की शिक्षिका पर अभद्र व्यवहार करने का लगा आरोप
झरिया विधानसभा अंतर्गत जामाडोबा डिग्री कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य के समक्ष विरोध प्रकट किया। आरोप है कि हिन्दी विभाग की व्याख्याता प्रो आम्रपाली कुमारी ने छात्रा...

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झरिया विधानसभा अंतर्गत जामाडोबा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के समक्ष गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अंशु तिवारी, राकेश सिंह, सुधांशु गुप्ता के नेतृत्व में विरोध प्रगट किया गया। कॉलेज की हिन्दी विभाग की व्याख्याता प्रो आम्रपाली कुमारी पर कॉलेज की छात्रा रिया पासवान के साथ मोबाईल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। कार्रवाई नहीं किए जाने पर कॉलेज में तालाबंदी करने की भी चेतावनी दी गई। वहीं प्रिसिंपल ने उक्त बात को खारिज कर दिया। प्रार्चाय आरपी सिंह ने कहा कि छात्रा रिया की लिखित शिकायत मिली है। मामले की गंभीरता से लेते हुए शोकॉज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।