बोनस नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा
धनबाद में, सीटू के आह्वान पर वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने संयुक्त मोर्चा ने प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर दुर्गा पूजा में बोनस नहीं मिला, तो कोल इंडिया में चक्का जाम किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 24 Sep 2025 06:14 AM

धनबाद। सीटू के आह्वान पर दुर्गा पूजा के बोनस के समर्थन में वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष संयुक्त मोर्चा ने गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कोल इंडिया प्रबंधन को चेतावनी दी कि दुर्गा पूजा में बोनस नहीं मिला तो पूरे कोल इंडिया में आंदोलन चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कोल इंडिया की होगी। प्रदर्शन में बीसीकेयू के सचिव एके झा, ओमप्रकाश पासवान, अनिता गोपालन, रिंकू दुबे, रहना परवीन, दिलीप रजवार, राज कुमार रविदास, राजू कुमार, अजीत ठाकुर, विक्रांत विक्रम, रूपा देवी, अजीत दास व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




