भत्ता वृद्धि को ले लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर का प्रदर्शन
धनबाद में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने रनिंग भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी क्रू लॉबी में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों ने इस मुद्दे पर नारेबाजी की।...

धनबाद। रनिंग भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी रेलवे स्टेशन के क्रू लॉबी में विरोध प्रदर्शन किया। धनबाद डिवीजन के भी सभी क्रू लॉबी में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों ने रनिंग भत्ता बढ़ाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। धनबाद स्टेशन पर भी अलारसा के सदस्यों ने अपनी एकजुटता दिखाई। प्रदर्शन सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुआ। अलारसा के पदाधिकारियों ने बताया कि लोको कर्मचारी रनिंग भत्ते की मांग कर रहे हैं, क्योंकि सभी भत्ते 25 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं और रनिंग भत्ते को छोड़कर महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है। किलोमीटर भत्ते को डीए इंडेक्स्ड भत्ता न मान कर रेलवे बोर्ड रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। हर रनिंग कर्मचारी को हर महीने चार से सात हजार रुपए का नुकसान हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।