ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादहाईकोर्ट में पीआईएल दायर करेगा प्राइवेट स्कूल एसो.

हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करेगा प्राइवेट स्कूल एसो.

राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर बनाए गए नियमों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पीआईएल दायर करने का निर्णय...

राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर बनाए गए नियमों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पीआईएल दायर करने का निर्णय...
1/ 2राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर बनाए गए नियमों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पीआईएल दायर करने का निर्णय...
राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर बनाए गए नियमों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पीआईएल दायर करने का निर्णय...
2/ 2राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर बनाए गए नियमों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पीआईएल दायर करने का निर्णय...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 16 Sep 2019 02:28 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर बनाए गए नियमों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पीआईएल दायर करने का निर्णय लिया। साथ ही मान्यता को लेकर जारी प्रपत्र भी नहीं भरने का निर्णय लिया गया।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड धनबाद की बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया। मिशन ऑफ नॉलेज हीरापुर में आयोजित बैठक में 150 से ज्यादा स्कूल संचालकों ने भाग लिया। निर्णय लिया गया कि जमीन संबंधित बाध्यता एवं कमरे के आकार से निजी स्कूलों को यदि सरकार मुक्त नहीं करती है, तो एसोसिएशन के सदस्य अनशन पर बैठेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मान्यता के लिए गठित कमेटी में यदि निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया गया, तो डीएसई कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सरकार फंडामेंटल राइट्स को चुनौती दे रही है। प्रत्येक भारत के नागरिक को अधिकार है कि वह अपने बच्चे को कहां पढ़ाएंगे, किस स्कूल में पढ़ाएंगे। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो मुख्यमंत्री का घेराव होगा। मौके पर अध्यक्ष अखिलेश गिरी, सचिव प्रवीण दुबे, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार, ज्वाइंट सेक्रेट्री अरिजीत, अनिल कुमार, विजय कुमार, इंदु शेखर झा, वाइस प्रेसिडेंट केडी चौधरी, रंजीत कुमार, संजय चौबे, नीरज झा, बीना रिटोलिया, रंजीत महतो, प्रशांत सिंह, स्वपन गुहा, केएन सिंह, मनोज सिन्हा, सचिन सोनडिक, बीबी झा, एमके शर्मा, राममिलन साहू, पीयूष सरकार व हरे राम मिश्रा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें