ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादटीटी लाइन पर वाया इस्पात नगर ट्रेन चलाने की तैयारी तेज

टीटी लाइन पर वाया इस्पात नगर ट्रेन चलाने की तैयारी तेज

धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन बंद होने के बाद तलगड़िया-तुपकाडीह (टीटी) लाइन विकल्प के रूप में तैयार हो रही है। इस लाइन पर बोकारो के इस्पात नगर स्टेशन होकर जल्द ट्रेनें दौड़ेगी। मंगलवार को कमिश्नर...

टीटी लाइन पर वाया इस्पात नगर ट्रेन चलाने की तैयारी तेज
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 21 Jun 2017 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन बंद होने के बाद तलगड़िया-तुपकाडीह (टीटी) लाइन विकल्प के रूप में तैयार हो रही है। इस लाइन पर बोकारो के इस्पात नगर स्टेशन होकर जल्द ट्रेनें दौड़ेगी। मंगलवार को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) पीके आचार्या ने इस्पात नगर स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही ट्रेन का स्पीड ट्रायल लिया गया। बातचीत में सीआरएस आचार्या ने कहा कि तलगड़िया-तुपकाडीह (टीटी) लाइन सुरिक्षत है। इस रूट पर यात्री ट्रेनों के परिचालन में कोई परेशानी नहीं होगी। शीघ्र ही यात्री ट्रेनों का परिचालन नियमित किया जाएगा। इससे पूर्व सीआरएस की टीम ने इस्पात नगर स्टेशन के पास ट्रैक की जांच की। फिर ट्रेन में बैठकर स्पीड ट्रॉयल लिया। सीआरएस ने स्टेशन परिसर में पौधरोपण भी किया। मौके पर मौजूद आद्रा मंडल के डीआरएम शरद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सीआरएस की रिपोर्ट आते ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन नियमित कर दिया जाएगा। इस्पात नगर, चास समेत अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी। डीसी लाइन बंद होने के बाद टीटी लाइन को विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल इस रूट पर तीन ट्रेन पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस एवं धनबाद-रांची-इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। संभावना है कि एक हफ्ते के अंदर बोकारो-हावड़ा का भी परिचालन इस रूट से शुरू कर दिया जाए। इस रूट पर यात्री ट्रेनों के नियमित परिचालन के लिए आद्रा मंडल की ओर से फरवरी में ही सीआरएस को प्रस्ताव भेजा गया था। लगभग चार माह बाद सीआरएस की टीम टीटी लाइन का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के बाद यात्रियों में इस रूट में ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद जगी है। इस्पात नगर स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात शाम साढ़े चार बजे सीआरएस बोकारो स्टेशन पहुंचे। करीब 20 मिनट तक रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पुन: आद्रा के लिए रवाना हो गए। ट्रॉली वैगन से किया दर्जनों स्टेशन का निरीक्षण : सीआरएस की टीम ने टीटी लाइन में पड़ने वाली जयचंडी, टांका, तलगड़िया, बांधडीह, चास समेत अन्य स्टेशनों का ट्रॉली वैगन से निरीक्षण किया। टीम ने बांधडीह स्टेशन के पास थोड़ी देर रुककर मुआयना किया। तत्पश्चात इस्पात नगर स्टेशन के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान आद्रा मंडल के डीआरएम शरद कुमार, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एके चौरसिया, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अवनीश कुमार, उत्तम कुमार, चंद्रभूषण समेत दर्जनों दर्जनों रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें