ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद26 जनवरी तक यूनिवर्सिटी कैंपस में शिफ्टिंग की तैयारी

26 जनवरी तक यूनिवर्सिटी कैंपस में शिफ्टिंग की तैयारी

आने वाले दिनों में सबकुछ सामान्य रहा तो 26 जनवरी को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित एकेडमिक ब्लॉक में पढ़ाई शुरू हो...

26 जनवरी तक यूनिवर्सिटी कैंपस में शिफ्टिंग की तैयारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 24 Jul 2020 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

आने वाले दिनों में सबकुछ सामान्य रहा तो 26 जनवरी को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित एकेडमिक ब्लॉक में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। दिसंबर तक एकेडमिक ब्लॉक विश्वविद्यालय प्रबंधन को हैंडओवर हो सकता है।

गुरुवार को कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ. अनिल कुमार महतो, सीसीडीसी डॉ. दिलीप कुमार गिरि, डीएसडब्ल्यू डॉ. एलबी सिंह के अलावे साइंस, सोशल साइंस के 12 विभागाध्यक्षों व डीन के साथ भेलाटांड़ में बन रहे यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। सभी प्रैक्टिकल वाले विषयों के विभागाध्यक्षों से यह पूछा गया है कि आपका लैब वर्क का क्या प्लान है। लैब कैसा होगा? इस संबंध में सात दिनों प्लान दें। एकेडमिक ब्लॉक में उसी योजना के तहत लैब वर्क को अंतिम रूप दिया जाएगा। सभी विभागों को जगह आवंटित किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि विभागाध्यक्षों से लैब प्लान के अनुसार ही शुरुआत से ही साइंस के सभी विभागों व सोशल साइंस के संबंधित विभागों का लैब तैयार कराया जाएगा, ताकि बाद में बिल्डिंग में किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हो। सभी विभागों को विभिन्न फ्लोर में जगह आवंटित किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े