साधना अस्पताल में गर्भवती व नवजात की मौत पर परिजन ने किया हंगामा
धनबाद के साधना अस्पताल में गर्भवती साजिया खातून की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। साजिया को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पहले बच्चे की मौत हो गई और फिर...
धनबाद, संवाददाता शहर के बिग बाजार के पीछे गोल बिल्डिंग समीप साधना अस्पताल में गुरुवार की सुबह गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस मामले को शांत कराते दिखें। घटना के संबंध में बता दें कि लटानी बरवाटांड निवासी साजिया खातून(24) को डिलीवरी के लिए परिजन ने बुधवार की शाम साधना अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बुधवार की देर शाम गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गए। वही गुरुवार की अहले सुबह महिला की भी मौत हो गए। जबकि मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर खुद उपचार नहीं कर कर्मचारियों से कराया है। इस कारण यह घटना घटी है। जबकि इलाज के नाम पर 50000 भी जमा किया था। गर्भ में 5 महीने का बच्चा था। चार दिन पहले चक्कर खाकर बाथरूम में गिर गई थी।
दूसरे दिन अस्पताल लेकर आए बिना अल्ट्रासाउंड किए ही डॉक्टर साधना ने कहा कि धड़कन चल रहा है। बच्चा ठीक है, गर्भवती का पेट में दर्द में कम नहीं हो रहा था। बुधवार की शाम फिर लाए। डॉ साधना ने अल्ट्रासाउंड जांच करने पर कहा कि बच्चा नहीं रहा। बच्चा हटाना होगा, परिवार वाले ने कहा कि ठीक है कर दीजिए। लेकिन डॉक्टर साधना खुद नहीं करके वे अपने स्टाफ से कराई। इस कारण यह घटना घटी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।