ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबिजलीकर्मी पर पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप

बिजलीकर्मी पर पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप

हीरापुर बिजली कॉलोनी में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में मृतक के भाई ने उसके बिजलीकर्मी पति और भैंसूर पर हत्या कर इसे आत्महत्या का...

बिजलीकर्मी पर पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 18 May 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजलीकर्मी पर पत्नी की हत्या का आरोप

धनबाद। मुख्य संवाददाता

हीरापुर बिजली कॉलोनी में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में मृतक के भाई ने पति बिजलीकर्मी और भैंसूर पर हत्या कर उसे आत्महत्या का रंग देने का आरोप लगाया। धनबाद थाने में ऑनलाइन शिकायत में मृतक आभा पांडेय (32 वर्षीय) के भाई राजकिशोर शर्मा ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग में अनुबंध पर कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप पांडेय और उनके भाई प्रदीप पांडेय ने पहले आभा की हत्या की। फिर उसे फंदे से लटाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। शिकायत में राजकिशोर शर्मा ने बताया कि 2003 में उनकी बहन की दिलीप पांडेय से शादी हुई थी। वे दिल्ली में रहते हैं। उन्हें उनकी बहन की मौत की गलत वजह बताई गई। 22 अप्रैल की सुबह आनन-फानन में दिलीप पांडेय अपनी पत्नी का शव एंबुलेंस से गया के शेरघाटी लेकर चले गए। पड़ोसियों के बीच चर्चा थी कि आभा ने पहले कलाई काटी और फिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि दिलीप ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी। दिलीप को फोन कर असलियत जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था। राजकिशोर ने ऑनलाइन शिकायत में बताया कि प्रदीप ने उन्हें बताया कि उनकी बहन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। बताया गया कि वे लोग आभा को लेकर एसएनएमएमसीएच गए थे, उनसे मृत्यु प्रमाण-पत्र या मेडिकल कागज मांगा गया, तो उन्होंने साफ कह दिया कि उन्हें अस्पताल से कोई कागज नहीं दिया गया, जबकि उनके पड़ोसी से फोन पर हुई बातचीत में उन्हें बताया गया कि आभा फंदे से झूल रही थी। पुलिस ऑनलाइन शिकायत पर दिलीप पांडेय और प्रदीप पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें